कोविड और नॉन कोविड चिकित्सालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए : मुख्यमंत्री

> मुख्यमंत्री ने कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों और विद्यालयों के प्रिन्सिपलों संग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।


> मरीजों को समय से सुपाच्य सात्विक और पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए : मुख्यमंत्री


> एल 1 कोविड अस्पतालों में प्रत्येक 10 - 12 बेड्स पर ऑक्सीजन की आपूर्ति अवश्य की जाए : मुख्यमंत्री 


> एल 2 कोविड अस्पतालों के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए : मुख्यमंत्री


> सभी जनपदों में वेण्टीलेटर हर हाल में क्रियाशील कर लिए जाएं : मुख्यमंत्री


> सभी मण्डलों के मण्डलायुक्त कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वॉर्ड ब्वाय इत्यादि की उपस्थिति की समीक्षा करें और इन्हें निरन्तर मॉनीटर भी करें : मुख्यमंत्री


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने किया अनुरोध


डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ अनावश्यक सेल्फ क्वारण्टीन पर न जाएं


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन


राज्य सरकार जनपदों के अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाओं के तहत कार्यरत स्टाफ की सुविधा के लिए शीघ्र ही कोरोना जांच के लिए टूनैट मशीन उपलब्ध कराएगी



मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करते हुए। (फोटो : मुख्यमंत्री सूचना परिसर)

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार 28 मई को अपने सरकारी आवास पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वी सी) के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों और विद्यालयों के प्रिन्सिपलों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की यह वी सी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जनपदों में एल 1, एल 2, एल 3 कोविड अस्पतालों में साफ - सफाई, मरीजों को समय से सुपाच्य सात्विक और पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। दोपहर का खाना 01 बजे तक और शाम का खाना 07 से 08 बजे के बीच में मरीजों को हर हाल में उपलब्ध कराया जाए। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेड की बेडशीट्स रोज बदली जाएं। मरीजों की लगातार मॉनीटरिंग की जाए। सीनियर डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक स्टाफ लगातार राउण्ड लेते रहें। मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए। कोरोना संक्रमण को अनावश्यक पैनिक न बनाया जाए। डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ का स्नेहपूर्ण व्यवहार मरीज की हौसला अफजाई करता है। इससे उसकी रिकवरी जल्दी होती है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एल 1 कोविड अस्पतालों में प्रत्येक 10 - 12 बेड्स पर ऑक्सीजन की आपूर्ति अवश्य की जाए। इसी प्रकार एल 2 के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रत्येक 02 - 03 बेड पर वेण्टीलेटर की भी व्यवस्था की जाए। सभी जनपदों में वेण्टीलेटर हर हाल में क्रियाशील कर लिए जाएं। साथ ही, एनेस्थेटिक तथा पैरामेडिक्स को वेण्टीलेटर चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एल 3 कोविड अस्पतालों में गम्भीर कोरोना मरीज जैसे बुजुर्ग, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं तथा बच्चे रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलों के मण्डलायुक्त कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वॉर्ड ब्वाय इत्यादि की उपस्थिति की समीक्षा करें और इन्हें निरन्तर मॉनीटर भी करें। सभी जनपदों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गये अतिरिक्त संयुक्त निदेशक जनपद के सीएमओ, सीएमएस इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कोविड अस्पतालों में मरीजों के इलाज तथा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति इत्यादि की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ अनावश्यक सेल्फ क्वारण्टीन पर न जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ स्वयं को मेडिकल इन्फेक्शन से बचाने के लिए पूरी सावधानी बरते। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नॉन कोविड अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाएं शीघ्रता से शुरू की जाएं और ऑपरेशन भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी नॉन कोविड अस्पतालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपकरण जैसे पीपीई किट, एन 95 मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इमरजेन्सी सेवाओं में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वॉर्ड ब्वाय इत्यादि इनका उपयोग करते हुए कार्य करें। राज्य सरकार जनपदों के अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाओं के तहत कार्यरत स्टाफ की सुविधा के लिए शीघ्र ही कोरोना जांच के लिए टूनैट मशीन उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड - नॉन कोविड अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और इनका उपयोग हर हाल में किया जाए। सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएअस्पतालों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करते हुए मरीजों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए कहा जाएउन्होंने 30 मई, 2020 तक प्रदेश के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की संख्या 01 लाख करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री शीघ्र ही जनपदों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए जिलों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस बात के सभी प्रयास किए जाने चाहिए कि कोरोना के केस ज्यादा न बढ़ें। जिन लोगों में इसके संक्रमण के लक्षण दिखें उनका तुरन्त प्रभावी इलाज सुनिश्चित किया जाए। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के साथ - साथ कम्युनिटी स्प्रेड को रोकना है। हमें हर हाल में कोरोना संक्रमण को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सभी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स इत्यादि प्रभावी ढंग से कोरोना से जंग लड़ेंगे तो हमें इस संक्रमण को रोकने में पूरी सफलता मिलेगी। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा