कोविड केयर फंड हेतु 5000 रुपये का चेक भेंट
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के समय में हर वर्ग अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ मा प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के साथ अपने पूर्ण समर्पण के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि लोगों से मिल रहे समर्थन के क्रम में मंगलवार 19 मई को खुशहाल गंज के मनीष त्रिवेदी ने 5000 रुपये का चेक सीएम केयर फंड में दान दिया है। मनीष त्रिवेदी ने मंत्री जी को चेक उनके सरकारी आवास पर दिया।