लॉकडाउन 4 में भी कोरोना रोकथाम हेतु तत्पर है नगर पालिका


नगर पालिका परिषद् टाउन हॉल में कोरोना वारियर्स एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करतीं ई ओ नगर पालिका परिषद् फर्रुखाबाद। 


फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नगर पालिका परिषद् फर्रुखाबाद की अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती ने हमारे संवाददाता अनिल अग्रवाल को बताया कि कोरोना वायरस बचाव हेतु नगर पालिका परिषद् फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ पूरी तरह से सक्रीय है। नगर में गरीबों के लिए रसोई घर चल रहे हैं। घूँघट पैलेस फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से 12 बजे तथा शाम 6 बजे से 8 बजे के मध्य रोटी, दाल, सब्जी, चावल प्रतिदिन दिया जा रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर पर सफाई व्यवस्था तथा सैनिटाइज़र का प्रतिदिन छिड़काव किया जा रहा है। शहर में नालों व नालियों की सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा उठवाने की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। सरकारी कार्यालयों में सेनिटाइज़र का छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है। इसमें रेलवे स्टेशन, फर्रुखाबाद व भोलेपुर की सफाई व्यवस्था तथा कचहरी दीवानी न्यायलय में सेनिटाइज़र का छिड़काव कर्मचारी कर रहे हैं। जगह जगह के फोटो भी खीचे जाते हैं जिससे कोई शिकायत करे उसका प्रमाण मौजूद रहे। श्रमदैनिक जिसमें खोमचा वाले, सड़क पर मजदूरी करने वाले लगभग 11 हज़ाएर लोगों को 1 - 1 हज़ार रुपये के हिसाब से उनके खाते में भेजा जा चुका है। गरीबो का भरण पोषण हो सकेगा। बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारेंटाइन करना व उनके खान पान की व्यवस्था कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। क्वारेंटाइन सेंटरों की साफ़ सफाई व्यवस्था को चिन्हित करते हुए उत्तम करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 1 टीम का गठन किया गया है जिनमें सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। जिसमें नागरिकों के मोबाइल नंबर पर आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड कराने का कार्य भी किया जा रहा है। शहरों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गौशालाओं की व्यवस्था के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की टोटियों को लगाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियों को राशन वितरण में लगाया गया है। वो अपने कार्य में जुटे हैं। शौचालय का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं कि वो फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के प्रत्येक मोहल्लों का निरीक्षण करें और देखें कि कौन परवाना रहा है इसकी रिपोर्ट दें, जिससे उसके खिलाफ जुर्माना करके सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद को भेजा जा सके। टूटे पानी के पाइप बदले जाएंगे तथा खराब पड़ी लाइटें हैं उन्हें सामान आने पर बदलवाया जाएगा। श्रीमती भारती ने अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद् का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स आम जनता किश्तों में जमा कर सकती है। नगर पालिका की भूमि पर अगर कोई कब्जा करता है तोह वह अभियान चलाये जाने पर पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना एवं सजा का प्राविधान है। श्री भारती ने बताया कि नगर पालिका परिषद् टाउन हॉल में कोरोना वारियर्स एवं नोडल अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर कार्य विभाजित करते हुए दायित्व सौपा जा रहा है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा