मजदूरों को महाराष्ट्र से लेकर आ रही डीसीएम एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त, 1 की मौत 33 घायल


> मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।


बहराइच (का उ न्यूज़ रूम)। दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और कामगार लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। मामला बहराइच से सामने आया है। जहां 38 मजदूरों को महाराष्ट्र से लेकर आ रही डीसीएम मोटर वैन एम एच 03 सी वी 0429 फकरपुर थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल था उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। 31 लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिन्हें मामूली चोटें आयी हैं तथा 2 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये सभी लोग भी महाराष्ट्र से लौट रहे थे। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। गौरतलब है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद मजदूर अपने-अपने साधनों और पैदल ही अपने-अपने घरों को निकल चुके हैं। सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने परिवार के साथ पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुई इस सड़क दुर्घटना में एक प्रवासी कामगार श्रमिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को हर सम्भव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50 - 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा