मुम्बई से लौटे प्रवासी कामगार निकले कोरोना पॉजिटिव
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। मंगलवार 19 मई को जनपद में दो और नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। पॉजिटिव मरीजों में बृजपाल आयु 37 वर्ष नि खुडनावैद शमसाबाद एवं इजहार आयु 20 वर्ष, राजरामपुर मेई मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद की कराई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। दोनों कोरोना पॉजिटिव मुम्बई से लौटे प्रवासी कामगार है। उक्त दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल 1 फैसलिटी जसवंत नगर इटावा रेफर किया गया है।