नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पुनः ख़राब

फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की अधिशासी अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जिस दिन उनका फतेहगढ़ में आगमन होता है उस दिन सफाई व्यवस्था बोगस दिखाई देती है। सोमवार 4 मई को देखा गया कि बलराम गैस सर्विस गाडीखाना मुख्य मार्ग पर नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। इस मार्ग पर वाहन खड़े रहते हैं। एमआईसी इंटर कॉलेज फतेहगढ़ का नाला पूरी तरह बंद पड़ा है। डॉ बालगोविंद की दूकान के सामने वाले नाले के नीचे व्याप्त गंदगी भरी पड़ी है। जय गुरुदेव जन सेवा केंद्र हाथीखाना मार्ग पर भी कूड़ा पड़ा रहता है। जगदीश सक्सेना होटल तिराहा से कचहरी रोड ट्रांसफार्मर तक नालियों में कूड़े के ढेर का अम्बार लगा हुआ है। आवारा जानवर भी घूम रहे हैं उनको बंद कराया जाए तथा साफ़ सफाई सुनिश्चित कराई जाए।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा