ऑनलाइन मनाया गुरु देव का जन्मदिन


कानपुर। बुधवार 13 मई को आर्ट ऑफ लिविंग, कानपुर ने संस्था के संस्थापक, परम पूज्य गुरु देव श्री श्री रवि शंकर जी का जन्म दिन, पूरे उत्साह से ऑनलाइन मनाया। वोलंटियर्स और टीचर्स ने प्रातःकाल ऑनलाइन, योग, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया और ध्यान किया। जिसका संयोजन राकेश भ्रमर, एसटीसी, आर्ट ऑफ लिविंग ने किया। तत्पश्चात् वरिष्ठ टीचर श्रीमती प्रोमिला वैद ने सभी गुरुओ का आवाहन व पूजा की। श्री शुकुल ने मधुर स्वर में गुरु वन्दना भजनों से, "अजो अनंताय नित्याय शुद्धाय, सचिदानंद नंद गुरु ओम्" "गुरु ओम् गुरु, गुरु नमो नमः, गुरु ओम् गुरु, गुरु नमो नमः" से सबको मंत्र मुग्ध किया। ऑनलाइन सदस्यों ने कृतज्ञता प्रकट की और सब को बधाइयाँ दी। टीचर्स ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन हैप्पीनेस कोर्स के ज़रिय लगभग 900 लोगों को सुदर्शन क्रिया सिखाई। सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम व ध्यान से प्रतिरोधक क्षमता बढती है, तनाव से मुक्ति भी मिलती है। परम पूज्य गुरुदेव, श्री श्री रवि शंकर जी ने लॉकडाउन के वक़्त 144 देशों के लाखो लोगों को रोज़ाना दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे ध्यान करवा रहे हैं। इसके लिए सबने सहृदय गुरु जी को धन्यवाद दिया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा