फर्जी ई पास बनाने वालों को लिया हिरासत में

卐 धारा 188 के तहत अभियोग पंजीकृत।

 


 

कानपुर। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता द्वारा गुरुवार 30 अप्रैल को कोरोना से संबंधित ई पास बनाने वाले लोगों को उनके लैपटॉप सहित पकड़ा गया वो एवं उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हेतु कोतवाली निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है। उन सभी को हिरासत में ले लिया गया है। लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इनके द्वारा जनसामान्य से 300 से ₹500 वसूल करके ई पास बनवाने का झांसा दिया जा रहा था। मौके पर उपस्थित लोगों से शिकायत की पुष्टि भी हुई है। इन लोगों से पूछे जाने पर इनके पास किसी प्रकार का कर्फ्यू पास भी नहीं मिला। जिसके कारण यह भी स्पष्ट है कि इनके द्वारा घर से बाहर निकलकर लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है, जिसके लिए इनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा