फर्रूखाबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। फर्रुखाबाद में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। मरीज का नाम शैलेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बेबर रोड फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद है। शैलेन्द्र 04 मई 2020 को अहमदाबाद से जौनपुर और जौनपुर से रोडवेज बस से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर मूकबधिर विद्यालय जेएनवी रोड फतेहगढ़ पहुँच था। 08 मई, 2020 को शैलेन्द्र का सैंपल टेस्ट कराया गया था। कराई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। शेलेन्द्र को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज के लिए रेफर किया गया। शेलेन्द्र के घर को क्वॉरेंटाइन किया गया है।