प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान 2381 ली अवैध मदिरा बरामद
लखनऊ। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश पी गुरूप्रसाद द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के व्यापार को रोकने के लिए प्रदेश में 25 मार्च से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान 9 मई को प्रदेश में 122 अभियोग पकड़े गये एवं 2381 ली अवैध मदिरा जब्त की गयी है तथा अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 05 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इस प्रकार दिनांक 25 मार्च से निरन्तर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 9 मई तक 7038 अभियोग 176389 ब ली अवैध मदिरा पकड़ी गयी तथा 963 व्यक्तियों को सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत जेल भेजे जाने की कार्यवाही के साथ - साथ कुल 66 वाहन जब्त किये गये। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि मदिरा की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए मदिरा की बिक्री करायी जा रही है तथा शराब की एमआरपी से अधिक दर पर बिक्री किये जा रहे दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। अवैध मदिरा की धर - पकड़ किये जाने हेतु प्रदेश के जनपदों में निरन्तर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।