प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक परिवारों को एक माह में सार्वधिक 6.94 लाख मीट्रिक टन चावल वितरित कर स्थापित किया कीर्तिमान
> 16 मई को एक दिन में 77.4 लाख परिवारों के 3.26 करोड़ लोगों एक दिन में राशन देकर दैनिक वितरण का नया रिकॉर्ड भी स्थापित।
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत मई माह में 3.348 करोड़ परिवारों के 13.88 करोड़ लोगों को 6.94 लाख मीट्रिक टन चावल वितरण किया गया। यह प्रदेश में एक माह में सार्वधिक वितरण का नया कीर्तिमान है। इसी माह 16 मई को विभाग द्वारा एक दिन में 77.4 लाख परिवारों के 3.26 करोड़ लोगों एक दिन में राशन देकर दैनिक वितरण का नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया था। फँसे हुए प्रवासी मजदूरों हेतु अस्थायी राशन कार्ड बनवाने हेतु जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे करवाकर डीएसओ / सप्लाई इन्स्पेक्टर द्वारा किया जा रहा है। अब तक 29,610 परिवार के 83,839 लोगों का चिन्हांकन कर लिया गया है। 1 जून से 11 जून के मध्य उन्हें भी आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत पाँच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 1 किलो प्रति परिवार चना वितरित किया जाएगा। कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक करीब 8.66 लाख नए सामान्य नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि मजदूर मनरेगा श्रमिक तथा अन्य जरूरतमंद को राशन मिल सके।