फिल्म निर्देशक व लेखक अनिल अजिताभ का निधन


मुम्बई। इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद अब बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों से जुड़े लेखक- निर्देशक अनिल अजिताभ का निधन हो गया है। निर्देशक ने 4 मई को पटना में आखिरी सांसें ली। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, अनिल अजिताभ ने बड़ी भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ ने निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- रणभूमि , हम बाहुबली और एक दूजे के लिए जैसी फ़िल्में बनाकर जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को सम्मान दिलाया ..ऐसे सम्मानित राइटर, डाइरेक्टर अनिल अजिताभ जी हमारे बीच नही रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुःखद घड़ी में शक्ति दें। भोजपुरी सिनेमा के अलावा उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी काम किया है। अनिल ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर जय गंगाजल, अपहरण और दिल क्या करे जैसी फिल्मों में असोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वहीं,फिल्म मृत्युदंड और बंदिश के लिए उन्होंने स्क्रीनराइटर के रूप में अपना योगदान दिया है। उनका जाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक क्षति है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा