सतत् प्रक्रिया उद्योगों के 06 श्रेणियों के उद्योगों का संचालन निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ प्रारंभ कराया जाए : मुख्य सचिव

> मुख्य सचिव ने परिपत्र के माध्यम से दिए निर्देश।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत सतत् प्रक्रिया उद्योगों (कंटीन्यूअस प्रोसेस इंडस्ट्रीज) के 06 श्रेणियों के उद्योगों का संचालन निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को यह निर्देश परिपत्र के माध्यम से दिए। उन्होंने बताया कि सतत् प्रक्रिया उद्योगों (कंटीन्यूअस प्रोसेस इंडस्ट्रीज) के 06 श्रेणियों के उद्योगों के अन्तर्गत आने वाले उद्योग शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज), डेयरियों द्वारा तरल दुग्ध का संचालन एवं पास्चुरीकरण, कंटीन्यूअस ऑटोमैटिक या सेमि ऑटोमैटिक प्रक्रिया द्वारा ग्लास का निर्माण, एल्यूमिना का मनुफैक्चर,  एल्यूमीनियम धातु का मनुफैक्चर, प्री सेंसिटिव ऑफसेट प्रिंटिंग प्लेट्स कोइल लाइन्स का मनुफैक्चर हैं। श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के साथ - साथ प्राविधानित स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा