सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी बात का प्रचार प्रसार प्रधान के माध्यम से करायें : जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। मंगलवार 26 मई को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी बात का प्रचार प्रसार प्रधान के माध्यम से करायें एवं योजनाओं का क्रियान्वयन कर्मचारियों जैसे आशा, सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक व अन्य कर्मचारियों से कराया जाये। बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि बाहर से आये ज्यादातर व्यक्तियों द्वारा होम क्वारन्टीन का पालन किया जा रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया समस्त ग्रामो में निगरानी समिति, महामारी वचाव एवं समन्वयक समिति, कोरोना वारियर्स की बैठक करायी जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की ग्रामों में निगरानी समिति के माध्यम से ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, साबुन से हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने हेतु ग्रामवासियों को जागरूक करायें।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा