शहीद अश्विनी यादव के परिवार को शासकीय प्राविधानों के अनुरूप सहायता करायी जाएगी उपलब्ध


रोते बिलखते 6 वर्षीय आएशा यादव, 4 वर्षीय आदित्य यादव व शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव की पत्नी अंशू देवी। 


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि दिये जाने की घोषणा पहले से ही कर रखी है। इसके अतिरिक्त, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की भी व्यवस्था है। यह जानकारी देते हुए बुधवार 6 मई को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के जनपद गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान श्री अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्राविधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। ज्ञातव्य है कि श्री अश्विनी कुमार यादव विगत दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गये थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा