स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रावतपुर में घर घर जाकर किया निरीक्षण
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री, बुखार, जुकाम, खाँसी य कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है, इसके विषय में जानकारी एकत्र कर रही है। सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार 30 अप्रैल को रावतपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जानकारी का डाटा एकत्र किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए बताया गया तथा उन्हें मास्क लगाने के लिए भी जानकारी दी गई साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि वह अपने घरों के आसपास व घर के अंदर सफाई रखें। सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी थोक बाजारों, गली मोहल्लों में नगर निगम की टीम द्वारा लगातार यह कार्य किया जा रहा है।