थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात सभी प्रवासी अपने घरों में 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहें : जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (जिला सुचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर श्री दददू सिंह कृषि कॉलेज, प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस, जेएसएम पब्लिक स्कूल, स्पोर्टस गार्डन कमालगंज एवं एनएकेपी विद्यालय फर्रुखाबाद का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर श्री दददू सिंह कृषि कॉलेज में अन्य प्रदेश अथवा बाहर से आए हुए व्यक्तियों से बात कर भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात सभी प्रवासी अपने घरों में 21 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहें। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि थर्मल स्क्रीनिंग हो जाने के पश्चात खाद्य सामग्री प्रदान कर प्रवासियों को घर के लिए रवाना किया जाए। मौके पर 85 प्रवासी बताए गए। जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर में संचालित किचन का निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता का भी जायजा लिया। ​जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन पूर्ण सफाई के साथ बनाया जाए। प्रवासियों को सुबह नाश्ता एवं दोनों टाइम गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा