उप मुख्यमंत्री ने कोरोना जंग में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस कोविड - 19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में लगे सभी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मी व पुलिस बालों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मा प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन की घोषणा का पालन करते हुए ,जो लोग भी देश की सेवा कर रहे हैं अथवा अपने घर पर रहकर इस महामारी को हटाने में योगदान दे रहे हैं, वह भी एक तरह से कोरोना योद्धा हैं और ऐसे सभी लोगों का उन्होंने हृदय से अभिनंदन किया है तथा लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा करके कोरोना योद्धाओं का न केवल मनोबल बढ़ाया है, बल्कि उनके अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार  किया है। यह कार्य निश्चय ही बहुत सराहनीय है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा