उप मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर व्यक्त किया गहरा शोक


लखनऊ, 13 मई 2020। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर देहात में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। आपको बता दें कि कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी प्रवासी श्रमिक गुजरात से उत्तर प्रदेश लौट रहे थे।  डीसीएम चालक के नींद की एक झपकी कई परिवारों के लिए आजीवन भर का दर्द बन गई। अहमदाबाद से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही डीसीएम अकबरपुर हाइवे पर सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी। इससे दादी, नाती व एक युवक की मौत हो गई जबकि हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए। मौके पर घायलों की चीखपुकार मच गई और सड़क पर ही घायल तड़पने लगे। पुलिस पहुंची और सभी को निजी वाहनों व एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी अनुराग वत्स व सीएमओ डॉ राजेश कटियार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाज लिया साथ ही व्यवस्था देखी कि इलाज सही हो रहा कि नहीं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा