विभागीय पोर्टल पर 1 जून से मासिक आधार पर किया जायेगा बालू, मोरम के खनन पट्टों की देय मासिक किश्तों का ऑनलाइन भुगतान : डॉ रोशन जैकब

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ प्र, डाॅ रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह नदी तल के उपखनिज बालू, मोरम के खनन पट्टों की देय मासिक किश्तों का ऑनलाइन प्रक्रिया से भुगतान कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उपखनिज बालू, मोरम के खनन पट्टों पर देय धनराशि के सम्बन्ध में पंचम अनुसूची के अनुसार मासिक किश्तें निर्धारित करते हुये उनका ऑनलाइन प्रीपेड भुगतान विभागीय ईएमएम 11 पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर दिनांक 01 जून 2020 से किया जायेगा। पूर्व में यह किश्तें त्रैमासिक जमा की जाती थीं, जिन्हे अब मासिक कर दिया गया है। डाॅ जैकब ने बताया कि मासिक किश्त माह के प्रथम दिवस को देय होगी। मासिक किश्त के समतुल्य मात्रा पूर्ण होने या महीने के अंतिम तिथि जो भी पहले हो, के उपरान्त अभिवहन पास जनित नहीं हो सकेगा। परिहार धारक, अगली मासिक किश्त का अग्रिम भुगतान करने के उपरान्त ही अभिवहन पास जनित कर सकेगा। उन्होने बताया मासिक किश्त कि ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया से जिलों में व खनन निदेशालय स्तर पर अनुश्रवण व समीक्षा में तो आसानी होगी ही तथा इसमें पट्टेदारों को भी सुगमता होगी। 


 


 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा