विभिन्न माध्यमों से लगभग 20 लाख से अधिक प्रवासी कामगार अब तक प्रदेश में आ चुके हैं : एसीएस होम

> प्रदेश में अब तक 1199 ट्रेन के माध्यम से लगभग 16.50 लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई : एसीएस होम


> अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले 05 हजार लोगों पर जुर्माना लगाया गया : एसीएस होम


> प्रदेश में अब तक 44,67,997 वाहनों की सघन चेकिंग में 44,532 वाहन सीज किये गये : एसीएस होम


> प्रदेश के 794 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 464 थानान्तर्गत 7,63,373 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 2071 कोरोना पॉजिटिव पाये गये : एसीएस होम


> आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 6,58,982 प्रवासी कामगारों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य


> अब तक 87,141 निगरानी समिति के माध्यम से 69,78,009 घरों में रह रहे 3,49,20,368 लोगों से सम्पर्क किया गया है : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार 22 मई को लोक भवन मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की सफलता के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहना आवश्यक है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने पुलिस को प्रभावी पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा है कि बॉर्डर क्षेत्र के साथ-साथ हाईवे तथा एक्सप्रेस-वे पर नियमित पेट्रोलिंग से दुर्घटनाओं को रोकने में बड़ी मदद मिलती है। उन्होंने बाजारों में फूट पेट्रोलिंग की उपयोगिता पर बल दिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शहरी इलाकों में यातायात प्रबन्धन चुस्त-दुरुस्त रखा जाए तथा ग्रामीण इलाकों में भी सघन पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने कन्टेन्टमेन्ट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1199 ट्रेन के माध्यम से लगभग 16.50 लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 930 ट्रेन से 12.33 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। जबकि आज 117 ट्रेन आ रही हैं जो अगले 24-48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंच जाएंगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेन से आ रहे प्रवासी कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 153 ट्रेन से 1,86,741 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 66 ट्रेन के माध्यम से 84,299 लोग आए हैं। वाराणसी में 57, आगरा में 10, कानपुर में 13, जौनपुर में 71, बरेली में 10, बलिया में 37. प्रयागराज में 42. रायबरेली में 17, प्रतापगढ़ में  41, अमेठी में 13, मऊ में 24, अयोध्या में 30, गोण्डा में 54, उन्नाव में 26, बस्ती में 45 ट्रेन जबकि आजमगढ़ में 27, कन्नौज में 02, गाजीपुर में 11, बांदा में 15, सुल्तानपुर में 21, बाराबंकी में 10, सोनभद्र में 02, अम्बेडकरनगर में 15, हरदोई में 14, सीतापुर में 06, फतेहपुर में 06, फर्रुखाबाद में 01, कासगंज में 08, चंदौली में 08, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 05, मिर्जापुर में 05, देवरिया में 40, सहारनपुर में 02, चित्रकूट में 01, बलरामपुर में 11, झांसी में 03 ट्रेन आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 379 ट्रेन से 5,36,873 लोग, महाराष्ट्र से 192 ट्रेन से 2,46,954 लोग, पंजाब से 159 ट्रेन से 1,80,873 प्रवासी कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 12, कर्नाटक से 35, केरल से 09, आन्ध्र प्रदेश से 03, तमिलनाडु से 13, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 30, गोवा से 07, दिल्ली से 47, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 40 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रवासी कामगारों को पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न प्रदेशों से 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को रोडवेज बस के माध्यम से प्रदेश में लाया गया है। द्वितीय चरण में हरियाणा से 4452, राजस्थान से 355 एवं मध्य प्रदेश से 1440 रोडवेज बसों के माध्यम से 2.17.685 लोगों को लाया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से लगभग 20 लाख से अधिक प्रवासी कामगार अब तक प्रदेश में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी कामगार स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले 05 हजार लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 54,837 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 44,67,997 वाहनों की सघन चेकिंग में 44,532 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 20.63 करोड़ रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,52,660 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 825 लोगों के खिलाफ 639 एफआईआर दर्ज करते हुए 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 794 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 464 थानान्तर्गत 7,63,373 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 44,77,322 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2071 है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 73 जनपदों में 2243 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 3238 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।  कल 928 पूल टेस्ट किये गये। आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 29,010 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा प्रवासी कामगारों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार प्रवासी कामगारों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 6,58,982 प्रवासी कामगारों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। उन्होंने इन निगरानी समितियों से अपील किया कि होम क्वारंटीन किये गये लोगों के घर पर क्वारंटीन अवधि की तिथि सहित पोस्टर अवश्य लगाएं और क्वारंटीन किये गये लोगों का निर्धारित अवधि के लिए क्वारंटीन किया जाना सुनिश्चित कराएं। अब तक 87,141 निगरानी समिति के माध्यम से 69,78,009 घरों में रह रहे 3,49,20,368 लोगों से सम्पर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में कोरोना संक्रमण दर 9 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा