मेजर एस डी मेडिकल कॉलेज फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर मानक के अनुरूप हों व्यवस्था : जिलाधिकारी
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने फैसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर मेजर एस डी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वारेन्टाइन सेंटर में गन्दगी पाई गई। शौचालय भी गन्दे पाए गए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद को तत्काल सफाई कर्मचारी लगाकर बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को टूटी खिड़कियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।