योगी सरकार ने कोटा के बच्चों की तरह नेपाली छात्रों को भी निशुल्क और सकुशल पहुंचाया घर
> नेपाली छात्र भी हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कायल, जताया आभार।
(फोटो : नेपाली टाइम्स )
लखनऊ, 27 मई 2020। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली देखकर नेपाल के छात्र भी कायल हो गए हैं। ये वे छात्र हैं, जो उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश आए और यहां लॉकडाउन में फंस गए। जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने कोटा के बच्चों की तरह ही नेपाली छात्रों के लिए तत्काल बस की व्यवस्था करवाई और सभी छात्रों को सकुशल और सुरक्षित तरीके से भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचाया, जहां से सभी छात्र अपने घर नेपाल पहुंचे। चीन और नेपाल के भारत के रिश्तों में आ रही कडुवाहट के इतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई मिसाल पेश की है। जिस वक्त सीमा विवाद को लेकर नेपाल अपने रिश्ते तल्ख कर रहा है, उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाली छात्रों को सकुशल और सुरक्षित नेपाल पहुंचा कर पूरी दुनिया में भारत की एक उदारवादी छवि पेश की है। उत्तराखंड से 22 नेपाली छात्र उत्तर प्रदेश आए। लॉकडाउन के कारण नेपाल जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध न होने की वजह से सभी छात्र परेशान थे। इन छात्रों को नेपाल उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद इन छात्रों को परिवहन निगम की बसों द्वारा भारत- नेपाल बॉर्डर तक निशुल्क पहुँचाया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में फंसे 12,000 से ज्यादा छात्रों को सकुशल और सुरक्षित तरीके से उनके घर निशुल्क पहुंचाया गया। जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मिसाल की चर्चा पूरे देश में हुई।