ज़ोआ मोरानी ने कोरोना से जीती जंग, डिस्चार्ज होने पर किया नेक कार्य

> ब्लड डोनेट कर कोरोना लड़ाई में दिया अहम योगदान।

 


 

मुम्बई (का उ मनोरंजन)। एस्पायरिंग एक्ट्रेस ज़ोआ मोरानी जो कि सुप्रसिद्ध सेलेब करीम मोरानी की बेटी हैं बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव सिद्ध हुई थीं। सिर्फ वो ही नहीं उनके पिता करीम मोरनी भी कोरोना पॉजिटिव थे। मुम्बई के जूहू में मोरानी हाउस को तब क्वारंटाइन किया गया जब करीम मोरनी की बेटी शाज़ा कोरोना पॉजिटिव टेस्ट की गयीं।  उनका इलाज नानावती  हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें 6 अप्रैल को एडमिट किया गया था। इससे संक्रमण की पुष्टि ज़ोआ मोरनी में भी हुई। पिता करीम 18 अप्रैल को डिस्चार्ज हो गए थे ज़ोआ आज डिस्चार्ज हुईं। उन्होंने कोरोना से जंग जीत कर नेगेटिव टेस्ट किया है। ज़ोआ मोरानी 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल एडमिट हुई थी। एक महीने में उन्होने कोरोना वायरस को हराया है। अब उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। ज़ोआ मोरानी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के लिए अपना ब्लड डोनेट किया है। जोआ मोरानी ने ठीक होने के बाद एक पोस्ट किया है और लिखा है कि.. मैंने आज प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के लिए नायर हॉस्पिटल में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। ये काफी शानदार था। हमारे अंदर ही आशा की एक किरण होती ही है, मुझे इस बात का एहसास है। ना सिर्फ मैं बल्कि वहां मौजूद टीम बहुत उत्साहित थी और सब कुछ बहुत ध्यान से कर रही थी। वहां इमरजेंसी के लिए जनरल फिजिशियन भी थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां सारा काम किया जा रहा था। उनका पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस समय कई लोग अपना प्लाज्मा दान कर रहें हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का माहौल है ओर लोग इस समय घरों में समय गुजार रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग चल रही है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा