आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान के अंतर्गत सवा करोड़ लोगों को काम व रोजगार से जोड़ा गया : उप मुख्यमंत्री


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान के शुभारम्भ किये जाने पर यशस्वी प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ के अवसर पर सवा करोड़ लोगों को काम व रोजगार से जोड़ा गया है, जो एक मिसाल है और एक अद्वितीय उदाहरण है। इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा तथा उ प्र जीवन और आजीविका दोनों की लड़ाई जीतने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के प्रेरक, ओजस्वी व सारगर्भित तथा अर्थपूर्ण उद्बोधन व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की गयी वार्ता से उ प्र के लोगों में एक नयी उर्जा और नये उत्साह का संचार हुआ है, निश्चित ही उ प्र कोरोना से तो जंग जीतेगा ही और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी हर हाल में पूरा होगा। आपदा को अवसर में बदलने का यह कार्य निसन्देह सराहनीय है, प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह की परिस्थितियां उ प्र के अन्दर बन रही हैं, उससे पूरी दुनिया के निवेशकों को उ प्र में निवेश करने के लिये मनोबल बढ़ा है और निवेशकों की इच्छाएं प्रबल हुयी हैं। किसान अपना उत्पाद सभी जगह बेच सकते हैं, बुआई के समय अपनी फसल का दाम तय कर सकते हैं। पशु पालकों को डेयरी से जोड़ा जायेगा। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट हो जाने से पूर्वांचल के लोग जहां एयर कनेक्टिविटी से जुड़ सकेंगे वहीं पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा