अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन धर्म स्थलों का कराएंगे सेनिटाइज़ेशन
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनपद फर्रुखाबाद में मंदिरों, मस्जिदों एवं गुरुद्वारों में प्रतिदिन अधिशासी अधिकारी सेनिटाइज़र का छिड़काव करवाएंगे और धार्मिक स्थलों में जो भी व्यक्ति प्रवेश करेगा उसके जाने का रास्ता व आने का रास्ता अलग होगा तथा इन स्थानों पर प्रवेश पर मास्क य अन्य फेस कवर से मुँह ढक कर ही प्रवेश कर पायेगा। प्रत्येक स्थानों पर पुलिस व्यवस्था चौकस होगी तथा इन स्थानों पर बीमार आदमी प्रवेश नहीं करेगा। प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी और 60 वर्ष के व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे।