बारिश में कॉलेज का गेट गिरा, 8 साल की बच्ची की दबकर मौत


कासगंज (वार्ता)। कासगंज में बारिश से बचने के लिए कॉलेज के गेट के नीचे खड़ा होना एक बच्ची के लिए बड़ी भूल साबित हुई। बारिश से कॉलेज के गेट की दीवार बच्ची पर गिर गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कासगंज के शहर कोतवाली क्षेत्र के सोरो में बुधवार को बारिश के चलते श्रीगणेश इंटर कॉलेज के गेट की दीवार गिर गई। गंभीर रूप से घायल युवक को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व ही कॉलेज का गेट बनकर तैयार हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटिया सामिग्री से गेट की दीवार खड़ा करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा