भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
卐 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक से जुड़ने के अलावा एफबी लाइव, ट्विटर लाइव और यूट्यूब लाइव से लाखों लोगों को इस रैली से जोड़ें कार्यकर्ता: सुनील बंसल
कानपुर (क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर बुंदेलखंड)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया जोकि उ प्र शासन में संसदीय कार्य राज्य मंत्री व परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि आगामी 27 जून को क्षेत्र की वर्चुअल रैली होनी है। 27 जून को शाम 5:00 बजे से प्रस्तावित इस वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए श्री बंसल ने कहा के सभी सत्रह संगठनात्मक जिला इकाइयां अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इस वर्चुअल रैली से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रयास रहे कि हर बूथ से लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से इस रैली को लाइव देखें। बीजेपी फॉर यूपी वेबसाइट के माध्यम से भी लोगों को इस वर्चुअल रैली से जोड़ा जा सकता है। प्रयास करें कि नए लोग जो कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं उनको तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से नए लोगों को इस रैली को दिखाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस काल में पुराने तरीके की रैली नहीं हो पा रही हैं, इसको भी हमें एक चुनौती तथा अवसर के रूप में देखना चाहिए और वर्चुअल रैली के माध्यम से उन सब लोगों को जोड़ना चाहिए जो कि फिजिकल रैली में नहीं आ पाते हैं। उन्होंने आवाहन किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिंक के माध्यम से जुड़ने के अलावा एफबी लाइव, ट्विटर लाइव और यूट्यूब लाइव जैसे माध्यमों से लाखों की संख्या में क्षेत्र की इस रैली में लोगों को जोड़ना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से भी आह्वान किया किया कि आप अपने खुद के फेसबुक अकाउंट से भी इस रैली को लाइव शेयर करें जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रैली को देख पाएं। रैली के अतिरिक्त कार्यक्रमों की सूचना देते हुए उन्होंने कहा कि 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को हर मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम होना है जिसमें कि मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कश्मीर के लिए बलिदान की जानकारी वक्ता गणों द्वारा दी जाएगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह के साथ-साथ प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद राजपाल, क्षेत्रीय महामंत्री हनुमान मिश्रा, मुखलाल पाल, क्षेत्रीय मंत्री राम लखन रावत, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय, प्रमोद बॉर्डर, नरेंद्र तिवारी, कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्या पटेल एवं उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज उपस्थित थे।