बिना शासन की अनुमति के मिनी स्टेडियम के स्थान परिवर्तन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी को कठोर चेतावनी
युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा
लखनऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग)। युवा कल्याण विभाग ने विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर जनपद अयोध्या के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम के स्थान में बिना शासन की अनुमति के परिवर्तन करने के कारण अयोध्या के जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रदीप कुमार को कठोर चेतावनी दी है। युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने सोमवार 22 जून को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार द्वारा शासन की अनुमति के बिना ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के स्थान पर ग्राम कन्दई कला में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। इस प्रकरण की पूरी छानबीन कराने हेतु पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया। समिति ने संशोधित भूमि पर प्राप्त आगणन को शासन में भेजकर समस्त बिन्दुओं पर अनुमोदन प्राप्त करने, अनुमोदन प्राप्त होने के उपरान्त कार्य कराये जाने, भूमि के चयन में बरती गई लापरवाही के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी अयोध्या को कठोर चेतावनी देने तथा कार्यदायी संस्था उ प्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि का उत्तरदायित्व निर्धारित करने की संस्तुति की है।