डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की इमरजेन्सी वॉर्ड में स्थापित वेन्टिलेटर्स का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
मंगलवार 23 जून को सिविल अस्पताल में मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री स्वतन्त्र देव सिंह, मंत्री श्री महेंद्र सिंह, मंत्री श्री ब्रजेश पाठक व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन करते हुए। (फोटो : दैनिक कानपुर उजाला)
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) की इमरजेन्सी वॉर्ड में स्थापित किये गये वेन्टिलेटर्स का लोकार्पण भी किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में उपस्थित मरीजों से उनकी कुशलक्षेम लेने के साथ ही चिकित्सालय की व्यवस्था के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।