ईओ रश्मि भारती ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटावाया




फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। भूमाफियाओं पर सख्त सूबे की हुकूमत के मुखिया योगी आदित्यनाथ के तिरछे रुख और शासन की मंशा को पूरा करने की मुहिम में जुटे जिला मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र सिंह की नजर टेढ़ी होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बंजर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है। प्रशासनिक अमले ने यहां मुनादी कर निर्देश दिये कि सरकारी जमीन पर किसी ने भी कब्जा करने का प्रयास किया तो खैर नहीं होगी। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखड़िया में रखा चर्च के सामने जेएनवी रोड पर सड़क किनारे बेशकीमती बंजर भूमि पर यहां के निवासी राम कुमार पुत्र सूबेदार ने वर्षों से कब्जा कर रखा था। कई बार प्रशासन ने बेदखली के लिए कार्रवाई तो की लेकिन सत्तारूढ़ रहे तत्कालीन जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण मामला ठंडे बस्ते में रहा। सड़क किनारे अतिक्रमण को साफ करने की मुहिम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जब कब्जेदार को नोटिस दिया गया तो उसने प्रशासन की मंशा को अनदेखा कर दिया। बीते दिन यहां नापजोख करने गये सरकारी तंत्र के जिम्मेदारों के साथ अभद्रता भी की। जब इसकी जानकारी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती को हुई तो उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए स्वयं मौके पर पहुंच भारी पुलिस के साथ पालिका की जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। चेतावनी दी कि जिलाधिकारी के हुक्म में कोई दखलंदाजी दी तो खैर नहीं होगी। उन्होंने मुनादी कराते हुए ऐलान कराया कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया तो तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ईओ रश्मि भारती ने बताया कि अवैध कब्जेदार ने बंजर भूमि पर कब्जा कर रखा था। कागजी कलाबाजी के बलबूते दूसरे कागज दर्शाकर दबंग ने पीएम आवास योजना की एक किश्त भी प्राप्त कर ली थी। जमीन पर अवैध निर्माण और दिखावे के लिए शौचालय भी बनाया गया था जिसे ध्वस्त करा दिया गया। अवैध रूप से पीएम आवास योजना की डकारी गई धनराशि को भी प्राथमिकता के आधार पर वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा।




Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा