एक ही परिवार के 3 किशोर गंगा में डूबे, मौत


ग़ाज़ीपुर (का उ)। जनपद गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से 03 लोगों की मृत्यु हो गई। गोराबाजार मुहल्ला के छोटा महादेवा गंगा घाट पर नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मृत्यु हुई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गंगा दशहरा के दिन मोहनपुरवा मोहल्ला के रहने वाले चुन्नू (14), सौरभ (15) और भोलू (14) गंगा स्नान करने गए थे। नहाते वक्त चुन्नू डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में सौरभ और भोलू भी डूब गए। पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद जाल डालकर तीनों को बाहर निकाला, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। तीनों किशोर एक ही परिवार के थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा