गौ शाला में व्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी ने की प्रशंसा, वर्मी कम्पोस्ट का कार्य शुरू कराने के दिए निर्देश
फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्थाई गोवंश आश्रय स्थल चौकी महमदपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौ शाला में गौ वंश के रख रखाव की बेहतर व्यवस्था मिली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्थाई गौ वंश आश्रय स्थल की तरह ही अब अन्य गौ शालाओं में जो शेड बनाया जाए उस पर सीमेन्टेड शेड ही डाले जाएं। उन्होंने कहा कि गौ शाला में बने कमरों पर लेन्टर का निर्माण न कराया जाए। गौ शाला में व्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। उन्होंने गौशाला की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। गौ पालक ने बताया कि एक हिंसक सांड़ आ गया है जो कि गोवंश को परेशान करता है। जिलाधिकारी ने सांड़ को कटरी धर्मपुर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ शाला मे वर्मी कम्पोस्ट का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त दाना, चूना, भूसा, मिनरल आदि पाया गया। गौ वंश हेतु की गई है हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था।