इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका योग ही है : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 6 कालिदास मार्ग पर योग कर मनाया छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। श्री नन्दी ने कहा कि कोरोना से बचने का और इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका योग ही है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने कहा है कि स्वस्थ होना हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी सम्पति है और सबसे अच्छा रिश्ता है। श्री नन्दी ने कहा योग विश्व भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की सबसे विशिष्ट एवं अमूल्य देन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब पूरा विश्व एक ऐसे महामारी का सामना कर रहा है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरक्षण क्षमता में वृद्धि ही रोग से लड़ने में कारगर साबित होती है। ऐसे समय में योग की प्रासंगिकता और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। हम सभी को अपनी दैनिक जीवनचर्या का अनिवार्य अंग योग को बनाना चाहिए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा