जेसीआई कानपुर के बच्चों के लिए ऑनलाइन युवा सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


कानपुर। शनिवार 13 जून को जेसीआई कानपुर की जूनियर जेसी विंग द्वारा जेसीआई कानपुर ने 13 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए युवा सशक्तिकरण प्रशिक्षण (ट्रेनिंग प्रोग्राम) का आयोजन जूनियर जेसी विंग की चेयरपर्सन जेसीआरटी नीति टेकरीवाल द्वारा ऑनलाइन किया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का संचालन जेसीआई इंडिया और जोन के पेरेंटिंग कोच जेसीआई ज़ोन वाईस प्रेजिडेंट और होस्ट जेएफएम अमनदीप सेठी ने किया। प्रशिक्षण सत्र में 35 बच्चों ने भाग लिया। यह सत्र संचार, टीम प्रबंधन, समय नियोजन, व्यक्तित्व शिष्टाचार, नेतृत्व और लक्ष्य निर्धारण पर केंद्रित था। प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा दिखाते हुए सशक्त बनाने पर था। इस ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में निष्का बंसल, श्रीजी अग्रवाल, आयुषी जैन, श्रेष्ठ जायसवाल, दिव्यम गुप्ता, प्रखर गुप्ता, कृष गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता, आर्य अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, शुभ गुप्ता, ख़ुशी जिंदल, अनन्य सिंघानिया, आदि ऑनलाइन उपस्थित रहे।    


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा