जिलाधिकारी ने कोरोना मरीजों हेतु ले जाए जा रहे भोजन पैकेट खुलवाकर भोजन गुणवत्ता का लिया जायजा


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोविड 19 एल 1 अस्पताल सीएचसी बरौन का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वयं कोरोना मरीजों हेतु ले जाए जा रहे भोजन पैकेट खुलवाकर भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भोजन में सब्जी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। मरीजों हेतु आज खाने में बनी कददू की सब्जी, दाल, चावल और रोटी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भोजन पैकिंग में पॉलीथिन का प्रयोग न किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकोें से भी जानकारी ली। कोविड अस्पताल में जिलाधिकारी को वर्तमान में 37 कोरोना मरीज भर्ती बताए गए।चिकित्सकों ने बताया कि अब मरीजों द्वारा भोजन के संबंध में कोई शिकायत नहीं प्राप्त हो रही है। मरीजों को ससमय भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री