जिलाधिकारी ने कोविड 19 एल 1 सीएचसी बरौन में बेहतर साफ - सफाई कराने के दिए निर्देश


फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोविड 19 एल 1 चिकित्सालय सीएचसी बरौन का  औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वयं किचन में पहुंचकर व भोजन के पैकेट चेक कर मरीजों हेतु बनाए गए भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। मरीजों हेतु आज दाल, लॉकी की सब्जी एवं रोटी बनाई गई थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को साफ सफाई न होने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एमओआईसी बरौन पर नाराजगी जताई। एमओआईसी बरौन ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी के कारण ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आज ही आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त सफाई कर्मचारी लगाकर बेहतर सफाई कराई जाए। बेहतर साफ - सफाई कराकर आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए, अन्यथा की दशा में कार्यवाही हेतु तैयार रहें।  


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा