जिलाधिकारी ने स्थाई गौ वंश आश्रय स्थल में अनियमितता देख जताई नाराजगी


फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्थाई गौ वंश आश्रय स्थल रुकईया खालीदादपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ वंश के रख रखाव में जिलाधिकारी को अनियमितता मिली। निरीक्षण में देखा गया कि चरही के दोनों ओर शेड का निर्माण नहीं किया गया है जिससे वर्षा के दौरान चरही में पानी भर जाता है। निरीक्षण के दौरान भूसा भी खुले में पड़ा मिला। हरा चारा हेतु पर्याप्त जमीन होने के बाद भी हरे चारे की व्यवस्था नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान 183 गौ वंश बताए गए। निरीक्षण के दौरान दाना, भूसा, चूना और नमक उपलब्ध पाया गया। मनरेगा से चरही के दोनों और टीन शेड डलवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने अनियमितता देख जताई नाराजगी। जिलाधिकारी ने प्रधान को चेतावनी दी है कि गौशाला में व्यवस्थाएं यदि नहीं सुधरी तो एफआईआर होगी। उन्होंने गौ शाला से लगी जमीन पर हरे चारे की ​व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा