क्रांति की गर्भावस्था से युवाओं की आवाज संख्या के माध्यम से नेतृत्व तक पहुंचे : सुनील बजाज
कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने 27 जून को संपन्न होने वाली वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारी के संबंध में शुक्रवार 27 जून को दिनभर विभिन्न वर्गों के लोगों को और समाजिक संस्थाओं से संपर्क संवाद कर सोशल मीडिया के माध्यम से जनसंवाद रैली में जुड़ने का निवेदन किया। जिलाध्यक्ष ने दोपहर 2:00 बजे कानपुर महानगर के छात्र नेताओं व विश्वविद्यालयों से जुड़े पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर रैली में भारी मात्रा में जुड़ने की अपील की । छात्र नेताओं की इस वर्चुअल बैठक का आयोजन जिले के महामंत्री एवं विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री संतोष शुक्ला ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए रैली के लिए उत्तर जिले के प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं की पार्टी है। देश के अंदर जहां पर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, भाजपा ने युवा नेताओं को ही मौका देकर मुख्यमंत्री या प्रदेश के मंत्री बनाए हैं। संगठन की बात करें तो संगठन में भी युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है इसलिए हम सभी छात्र नेता और युवा बंधुओं को रैली के संबंध में 24 घंटे के अंदर इतना व्यापक जन जागरण करें कि कानपुर की क्रांति की गर्भावस्था से युवाओं की आवाज संख्या के माध्यम से नेतृत्व तक पहुंचे। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी में बताया कि छात्र नेताओं की वर्चुअल बैठक में तय हुआ कि कानपुर जनपद से 10 हजार छात्रों का युवा वर्ग इस रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेगा। वर्चुअल बैठक में शिवांग मिश्रा, अनुराग द्विवेदी, सचिवेंद्र श्रीवास्तव, रजत, मयंक, ओम, विभोर, आदि थे।