महिला आयोग की अध्यक्ष ने कानपुर में निरूद्ध कोरोना पीड़ित एवं गर्भवती बालिकाओं की स्थिति का लिया संज्ञान


उ प्र राज्य महिला आयोग की मा अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम

 

लखनऊ (का उ संवाददाता)। सोमवार 22 जून को उ प्र राज्य महिला आयोग की मा अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम ने राजकीय संरक्षण गृह (बालिका) कानपुर नगर में निरूद्ध कोरोना पीड़ित एवं गर्भवती बालिकाओं की स्थिति का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कानपुर नगर से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। मा अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्र प्रेषित कर राजकीय बालिका गृह की गर्भवती बालिकाओं की विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही बालिका गृह की कोरोना पीड़ित बालिकाओं के समुचित उपचार कराए जाने, विशेष देख रेख किए जाने व कोविड 19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त मा अध्यक्ष के निर्देशानुसार स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित जनपद रायबरेली में "नाबालिग से रेप गर्भवती हुयी पीड़िता’ एवं जनपद अमेठी में ’’शौच के लिए निकली लड़की का अपहरण’’ विषयक समाचार का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जनपदीय पुलिस अधिकारियों को प्रथक-प्रथक पत्र प्रेषित कर प्रकरण में यथाशीघ्र कार्यवाही करवाकर कृत कार्यवाही की आख्या आयोग को तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा