ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज से इण्टरमीडिएट में रत्नप्रिया व हाईस्कूल परीक्षाफल में सुमित विद्यालय में  प्राप्त किया सर्वोच्च स्थान


कानपुर 27 जून, 2020। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज की छात्रा कु0 रत्नप्रिया ने 500 में 445 (89.0%) अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान तथा नगर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कु0 रत्नप्रिया जो बिहार प्रदेश की निवासी हैं विद्यालय के छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही हैं। विद्यालय द्वारा इनका विद्यालय शुल्क तथा छात्रावास शुल्क मुक्त करने के साथ ही अध्ययन सम्बन्धी अन्य सुविधायें उपलब्ध करायीं थीं। इसके साथ ही आगे की पढ़ाई के लिये भी विद्यालय द्वारा समस्त व्यय वहन करने की इच्छा व्यक्त की गई है। इसी क्रम में कु0 श्रेयांशी श्रीवास्तव 434 (86.80%) चि० अमन त्रिपाठी व कु0 प्रियांशी निगम ने 423 (84.60%) तथा चि० हर्ष सोनकर ने 422 (84.40%) अंक प्राप्त किये हैं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज के छात्र चि0 सुमित शुक्ला ने 600 में 543 (90.50%) अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में चि० सूर्याश शुक्ला ने 540 (90%), चि० विख्यात श्रीवास्तव ने 536 (89.33%), चि0 आदित्य सक्सेना ने 535 (89.17%) तथा चि० सिद्धान्त मिश्रा ने 534 (89.0%) अंक अर्जित किये। विद्यालय की प्रबन्ध निदेशक पूजा अवस्थी एवं प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा है। परीक्षा में सम्मिलित हाईस्कूल के 105 में से 103 तथा इण्टरमीडिएट में 138 में से 109 छात्र-छात्रायें ससम्मान (HONOURS) उत्तीर्ण हुये हैं।


 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा