पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि

फर्रुखाबाद। जनपद में सोमवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिससे अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 106 पर पंहुच गया है। सोमवार को आयी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मारवाड़ी निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। बीते 17 जून को दिल्ली से वापस लौटा था। 17 जून को उसने कानपुर जाकर जाँच करायी थी। इसके बाद वह घर वापस आ गया। 21 जून को कानपुर से उसके कोरोना पॉजिटिव होंने की सूचना अधिकारियों को मिली। युवक को सीएचसी बरौन में भर्ती करा दिया गया है। शहर के 51 वर्षीय अधेड कैंसर का इलाज कराने 3 जून को दिल्ली गये थे, तब से दिल्ली में ही भर्ती हैं। 21 जून को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कोरोना की जाँच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है। शहर कोतवाली के मोहल्ला छावनी निवासी  दो पुरुष व एक महिला कोरोना पॉजिटिव आयी है। तीनों के 21 जून को नमूने लिए गये थे। सोमवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 101 से 105 पर आ गया है। डिस्चार्ज अब तक 49 हुए हैं और सक्रिय केस 55 हैं। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 5 और मामले मिले हैं। सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा