परीक्षार्थियों के अंक-पत्र, सह प्रमाण-पत्र डिजिटल माध्यम से 01 जुलाई, 2020 से जारी किये जायेंगे


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परीक्षाफल शनिवार 27 जून, 2020 को घोषित किया गया, जिसमें हाईस्कूल के 83.31 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट के 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये। यह जानकारी शिक्षा निदेशक एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ विनय कुमार पाण्डेय ने दी। श्री पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है कि परीक्षार्थियों के अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से 01 जुलाई, 2020 से प्रधानाचार्य द्वारा जारी किये जायेंगे तथा मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई, 2020 के बाद विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र अथवा छात्राओं को वितरित किया जायेगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा