प्रधानमंत्री आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का करेंगे शुभारम्भ

> मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे।


> यह कार्यक्रम https://pmindiawebcast.nic.in पर वेबकास्ट तथा डी0डी0 न्यूज चैनल पर प्रसारित होगा।


> गरीब कल्याण रोजगार अभियान में उ प्र के 31 जनपद चयनित।



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज 20 जून, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कुल 25 कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर रोजगार सृजन के दृष्टिगत कार्यों को सम्पादित कराया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार 19 जून को देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम https://pmindiawebcast.nic.in पर वेबकास्ट किया जाएगा। यह कार्यक्रम डीडी न्यूज टीवी चैनल पर भी प्रसारित होगा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान 125 दिनों की अवधि का होगा, जिसे देश के 116 उन जनपदों में संचालित किया जाएगा, जिनमें प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की संख्या 25,000 से अधिक है। अभियान में रोजगार एवं अवस्थापना सृजन के तहत 25 प्रकार के कार्य कराए जाएंगे। इस योजना पर 50,000 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत देश के 116 चिन्हित जनपदों में से उत्तर प्रदेश के 31 जनपद चयनित किए गए हैं। इन जनपदों में सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोण्डा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांदा, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशाम्बी शामिल हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा