प्रतिदिन घर पर परिवार के साथ योग करें, जिससे निरोग रह सकें : अनिल राजभर
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश वासियों को विश्व योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिदिन घर पर परिवार के साथ योग करें, जिससे निरोग रह सकें। उन्होंने कहा कि योग को अपनाकर निरोग रहने का संकल्प लें और योग के ज़रिए निरोग भारत के निर्माण में अपनी भूमिका को निभाएँ। श्री राजभर ने विश्व योग दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।