प्रयागराज के बाद कौशाम्बी पहुंचे उप मुख्यमंत्री, एक हफ्ते बाद रेलवे ओवर ब्रिज का होगा उद्घाटन


शनिवार 27 जून, 2020 को मीठेपुर सयारा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते उप मुख्यमंत्री श्री  केशव प्रसाद मौर्य।      (फोटो : बी एल यादव)


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार 27 जून को जनपद कौशांबी के कमासिन में निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने संयारा में निर्माणाधीन रेल ऊपरिगामी सेतु का भी निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जल्द ही आम जनों के उपयोग हेतु समर्पित होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर ढाई बजे मीठेपुर सयारा में बन रहे सर्किट हाउस पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पुल को साइकिल व बाइक के लिए खोल दिया जाए। एक हफ्ते बाद इसका उद्घाटन होगा, तब भारी वाहन चलेंगे। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि सर्किट हाउस का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस परिसर में पांच पौधे लगाए। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि शहजादपुर के सामने गंगा नदी पुल पर बन रहे पुल को स्टेट हाइवे से जोड़ा जाएगा। इस पुल के बनने के बाद लखनऊ से सीधे कौशाम्बी व प्रयागराज जुड़ जाएगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा