पुलवामा में शहीद हुये कानपुर देहात के जवानों के परिजनों को दी गयी 22 लाख रुपए की धनराशि
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में शुक्रवार 19 जून को कानपुर देहात के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये दो जवानों के आश्रितों को 22-22 लाख रुपए की धनराशि जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रदान की गयी। यह धनराशि लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से एकत्रित की गयी थी। कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील के ग्राम रैगवां निवासी शहीद श्यामबाबू की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को 11 लाख रुपए व उनकी माता श्रीमती कैलाशी को 11 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गयी, इसी तरह डेरापुर तहसील के ही वार्ड नं-1 अम्बेडकर नगर डेरापुर निवासी शहीद रोहित कुमार यादव की पत्नी श्रीमती वैष्णवी यादव को 11 लाख रुपए व उनकी माता श्रीमती विमला देवी को 11 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई।