रामायण शो में समंदर के बीच के बजाय उमरगांव के स्टूडियो में शूट किया था यह सीन


मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' का स्टार प्लस पर दोबारा प्रसारित होना चैनल के दर्शकों के लिए किसी खुशख़बरी से काम नहीं था। इस लॉकडाउन में इस शो ने न सिर्फ पूरे परिवार को इकट्ठा रखा बल्कि युवा दर्शकों को हमारी संस्कृति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें भी सिखाई। हाल ही में लक्ष्मण के किरदार में प्रसंशा बटोरने वाले एक्टर सुनील लहरी ने उन दिनों 'रामायण' शो के लिए रामसेतु सीक्वेंस की शूटिंग से जुड़ी कुछ बातों को अपने दर्शकों से सांझा किया। सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडिओ पोस्ट करते हुए अपने दर्शकों को बताया कि उन दिनों रामसेतु सीक्वेंस, समंदर के किनारे नहीं बल्कि स्टूडियो में शूट किया गया था। आपको बता दें कि उस वक्त रामायण का सेट उमरगांव में लगा था। वीडियो में सुनील लहरी ने बताया, "कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हम समुंद्र के पास पहुंच चुके हैं और हमें लंका क्रॉस करना है। तब राम जी बोलते हैं कि चलिए समुद्र देव की हम प्रार्थना करते हैं। इस दौरान बीच स्टूडियो के ठीक सामने था फिरभी हमने वो शॉट बीच पर नहीं किया बल्कि वो शॉट हमने स्टूडियो के अंदर किया था। इसके लिए हमने बीच पर से रेत मंगवाई थी और सेट पर रेत बिछा दी गई थी और क्रोमा में शूट किया था। " 'रामायण' शो से जुड़े ऐसे बेहतरीन किस्सों को जानने के लिए बने रहिए हर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा