सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी : जिलाधिकारी
फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोविड —19 फैसिलिटी सेन्टर मेजर एस डी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ प्रज्ञा ने बताया कि फ्लोर पर पानी टपक रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मरीजों के बेड से हटाई गई गन्दी बैडशीट एक जगह एकत्र हो रही हैं जिससे गन्दगी हो रही है और संक्रमण का भी खतरा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आज ही बैडशीट हटवाकर साफ कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मरीजों ने साफ सफाई न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आज ही आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त सफाई कर्मचारी लगाकर बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिए। बेहतर साफ - सफाई कराकर आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी।