सीएए के विरोध के दौरान हुए दंगे में वाँछित 25-25 हजार रूपये के 04 इनामी गिरफ्तार


कानपुर (का उ)। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी महोदय अनवरगंज कानपुर नगर के निर्देशन में थाना बेकनगंज पुलिस द्वारा दिसम्बर 2019 में सीएए के विरोध के दौरान हुए दंगे में वाँछित 25-25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्तगण जिनमें पहला लियाकत अली पुत्र खैरात अली उम्र करीब 56 वर्ष निवासी 97/165 रेडीमेड मार्केट थाना बेकनगंज कानपुर नगर दूसरा अरशलान पुत्र स्व० अब्दुल अजीज उम्र करीब 21 वर्ष निवासी 95/95 विश्वनाथ का हाता थाना बेकनगंज कानपुर नगर तीसरा दिलसाद उर्फ अम्मापोई पुत्र प्रेमनाथ नि0 92/11 पिंजरे वाली गली हीरामन पुरवा बेकनगंज कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष (थाना बादशाहीनाका द्वारा गिरफ्तार हुआ) और चौथा गुरगुट पुत्र स्व0 हकीम मोहम्म्द उम्र करीब 20 वर्ष निवासी 98/179 थाना बेकनगंज कानपुर नगर को शुक्रवार 19.06.2020 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उनके द्वारा हिंसा एवं उपद्रव फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी थी जिसके संबंध में मु0अ0सं0 174/19 धारा 147/148/149/153/307/323/332/333/353/427/436/504/336/188/34 भादवि0 व 7 सीएल एक्ट व 3/4/5 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना बेकनगंज कानपुर नगर पंजीकृत है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की उच्चाधिकारीगण द्वारा भूरि-भूरि प्रशंशा की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में प्र0नि0 नवाब अहमद थाना बेकनगंज कानपुर नगर, उ0नि0 नईम खां थाना बेकनगंज कानपुर नगर, उ0नि0 अरूण कुमार थाना बेकनगंज कानपुर नगर, उ0नि0 मो अतीफ थाना बेकनगंज कानपुर नगर, का0 4944 सलमान खान थाना बेकनगंज कानपुर नगर, का0406 मो0 हफीक थाना बेकनगंज कानपुर नगर, का0 4946 मुस्ताक अहमद थाना बेकनगंज कानपुर नगर और चालक आरक्षी मो0 तारिफ थाना बेकनगंज कानपुर नगर रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा